How to earn money from youtube in hindi

youtube से कमाओ करोड़ो रुपये इन steps को follow करके


STEP 1- (Make a Channel on youtube) youtube पर आप अपना एक channel बनाइये। 

STEP 2-  

बनाये गये चैनल पर रोज़ाना एक Short Video upload कीजिये। अगर आपके चैनल पर views नहीं आते तो घबराये नहीं। यही काम आपको 3 - 4 week तक करना होगा daily तभी audience आपके चैनल पर visit करेगी।

STEP 3-

आपके चैनल पर जब views आने लगे तो तोह समझ जाइये गा की आपका चैनल् grow कर रहा है। अगर आपके चैनल पर copyright strike आता है किसी video पर तोह इस वीडो को तुरंत delete कर दीजिये नहीं तो आपकी audience मे कमी होने लगेगी।

STEP 4-

अगर आपके 1000 subscriber और 4000 watch hour पूरे होते है तो आपका चैनल monetize हो जायेगा। जिससे आपके चैनल पर adds आना सुरु हो जाएंगी और पैसे भी आना सुरु हो जाएंगे। आप इसको check करने के लिए youtube studio app भी download कर सकते है।





STEP 5-

आपका channel पुरी तरह ready हो चुका है earning के लिए।
उम्मीद करते है हमारी इस जानकारी से आप संतुस्ट हुए होंगे धन्यवाद।

Youtube Channel स्टार्ट करने के लिए ज़रूरत के उपकरण:

  • कैमरा : वीडियो बनाने के लिए आपके पास कैमरा होना चाहिए। आप चाहें तो मोबाइल फोन के कैमरा का use  करके भी video बना सकते हैं।
  • माइक : वीडियो में अच्छी sound  होना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आपको माइक की जरूरत होगी।
  • लाइट : लाइटिंग का वीडियो बहुत प्रभाव पड़ता है। अगर आप attractive video  बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अच्छी लाइट्स का इस्तेमाल करना होगा।
  • कंप्यूटर : वीडियो को एडिट करने के लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी।
  • वीडियो एडिट सॉफ्टवेयर : वीडियो एडिट करने के लिए आपको वीडियो एडिट सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी। इंटरनेट पर कई वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर मौजूद हैं।आप उनका उपयोग कर सकते है।
  • इंटरनेट कनेक्शन : वीडियो को अपलोड करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी।video upload के दौरान internet का कॉनेक्शन होना ज़रूरी है।

Youtube से की गयी earning और लगने वाले Taxes:

यूट्यूब से हुई कमाई को बिजनेस से हुई आय माना जाता है। अगर यूट्यूब से आपकी कमाई कुल इनकम एक करोड़ रुपये से ज्‍यादा है तो यूट्यूबर को आयकर अधिनियम की धारा 44एबी के तहत अपने अकाउंट का ऑडिट कराना होता है। यह काम रजिस्‍टर्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट करेगा।

सवाल-जवाब (Q&A) :

Youtube आप तक पैसे कैसे पहुँचता है?

YouTube से कमाई का मुख्य स्रोत विज्ञापन है। इसके अलावा YouTube  Premium  जैसे अपने Monthly  Membership  बिजनेस से पैसा कमाते हैं।

Indian नंबर 1 Youtuber? 

Carryminati इस समय इंडिया के टॉप यूट्यूबर हैं, जिन्हें Ajey Nagar के नाम से भी जानते है।

इंडिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है?

T-series नामक एक चैनल है जिसपर 20 करोड़ से भी अधिक subscribers है।

https://searching4news.blogspot.com/2023/08/how-to-make-money-from-chat-gpt-and-ai.html